विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2014

अमेरिका में रासायनिक रिसाव, आपातकाल लागू

वाशिंगटन:

अमेरिकी सरकार ने एल्क नदी में रसायन के फैल जाने से वेस्ट वर्जिनिया के नौ काउंटी में आपातकाल घोषित कर दिया है, जिससे लगभग तीन लाख जनता को जलापूर्ति रोक दी गई है।

सरकार द्वारा शुक्रवार को की गई घोषणा में कहा गया कि रसायन रिसाव से दूषित क्षेत्रों में सहायता भेजी जाएगी। क्षेत्रों में स्कूल, बार और रेस्तरांओं को बंद कर दिया गया है और स्थानीय जनता से नल के पानी का उपयोग खाना बनाने, नहाने या पेय जल के रूप में न करने की चेतावनी दी गई है।

दूषित रसायन का रिसाव चार्ल्सटन के एल्क नदी के किनारे स्थापित कोयला उपचार संयंत्र से शुरू हुआ।

रसायन के रिसाव के कारण नदी का पानी दूषित हो जाने से अधिकारियों को यह चेतावनी जारी करनी पड़ी कि लोग नल में आने वाले पानी का उपयोग न करें।

स्टेट गवर्नर अर्ल रे टॉम्बिलिन द्वारा वेस्ट वर्जीनिया अमेरिकन वॉटर के ग्राहकों को नल के पानी का इस्तेमान न करने की चेतावनी जारी करने से पहले ही कुछ लोगों ने सामाजिक नेटवर्क वेबसाइटों पर वॉटर पाइप लाइन से अजीब दरुगध आने की खबर साझा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, रासायनिक रिसाव, US, Chemical Spill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com