विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2013

पाकिस्तानी सेना के शीर्ष स्तर पर बदलाव की तैयारी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सेना के शीर्ष पदों पर परिवर्तन की तैयारी हो चुकी है। नए सेना प्रमुख की नियुक्ति से पहले ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ कमिटी के प्रमुख की नियुक्ति को लेकर एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पास भेजा गया है।

खबरों में कहा गया है कि औपचारिक प्रस्ताव में पाकिस्तानी नौसेना के प्रमुख एडमिरल आसिफ संदीला, लेफ्टिनेंट जनरल हारून असलम तथा एयर चीफ मार्शल ताहिर रफीक बट्ट के नाम संभावितों के तौर पर दिए गए हैं।

इस्लामाबाद में अटकलें लगाई जा रही हैं कि सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ कमिटी का नया प्रमुख बनाया जा सकता है। यह पद प्रतीकात्मक होता है।

मौजूदा प्रमुख जनरल खालिद शमीम वायने आगामी छह अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं तो सेना प्रमुख कयानी का कार्यकाल 28 नवंबर को खत्म हो रहा है।

समाचार चैनल जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शरीफ आगामी 6 अक्टूबर को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ कमिटी के प्रमुख का चयन करेंगे।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री परवेज राशिद ने शरीफ के पास भेजे गए प्रस्ताव के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी सेना, बदलाव की तैयारी, Pakistan Army, Changes In Pakistan Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com