विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2020

'चैम्प' और 'मेजर' व्हाइट हाउस में पुनर्जीवित करने जा रहे परंपरा, सुर्खियों में US के दोनों फ्यूचर फर्स्ट डॉग! 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के करीब 30 राष्ट्रपतियों के साथ व्हाइट हाउस में डॉगी रह चुका है. इसकी शुरुआत जॉर्ज वाशिंगटन से हुई थी लेकिन पिछले चार साल तक राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कोई डॉगी व्हाइट हाउस में नहीं था.

'चैम्प' और 'मेजर' व्हाइट हाउस में पुनर्जीवित करने जा रहे परंपरा, सुर्खियों में US के दोनों फ्यूचर फर्स्ट डॉग! 
US के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन जब पत्नी जिल बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस आएंगे, तब उनके साथ दो जर्मन शेफर्ड डॉग- 'चैम्प' और 'मेजर'- भी होंगे.
वाशिंगटन:

अमेरिकी चुनावों में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन (joe Bidden) जीतकर राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. पूर्व उप राष्ट्रपति रह चुके बाइडेन जब अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस आएंगे, तब उनके साथ दो जर्मन शेफर्ड डॉग- 'चैम्प' और 'मेजर'- भी होंगे.  चार साल तक पेट डॉगी से मुक्त रहने वाले व्हाइट हाउस में ये दोनों पेट संयुक्त राज्य अमेरिका की उस परंपरा को पुनर्जीवित करने जा रहे हैं, जो पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन के साथ शुरू हुई थी. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,  जॉर्ज वाशिंगटन के साथ भी व्हाइट हाउस में एक डॉगी रहता था.

पिछले हफ्ते, जो बाइडेन ने ट्रम्प की एक रैली का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर पूछा था, "मैं व्हाइट हाउस लॉन पर एक कुत्ते को घूमाता हुआ कैसा दिखूंगा? ... मुझे अच्छा नहीं लग रहा है." इस पर टिप्पणी आई थी,  "चलो व्हाइट हाउस में चैम्पियन और मेजर कुत्तों को वापस रखो."

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन, भारतीय मूल की कमला हैरिस बनीं उपराष्ट्रपति

जो बाइडेन जब 2008 में उप राष्ट्रपति बने थे, तब उन्होंने चुनाव जीतने के बाद अपनी पत्नी जिल को 
चैम्पियन गिफ्ट में दिया था. मौजूदा राष्ट्रपति चुनावों में इस डॉगी (चैम्पियन) का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह लोगों से वोट करने की अपील करता दिखा था.

हालांकि, पूर्व उपराष्ट्रपति को एक कुत्ते को नहीं बचाने पर प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी थी क्योंकि उन्होंने एक पेंसिल्वेनिया ब्रीडर से तब चैम्प खरीदा था. साल 2018 में बाइडेन परिवार ने 'मेजर' को तब खरीदने का फैसला किया था, जब उनकी बेटी असले ने पिता को उसकी तस्वीर डेलवेयर ह्यूमन एसोसिएशन से भेजी थी.

लोगों को बांटने नहीं, जोड़ने के लिए करूंगा काम, राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बोले जो बाइडेन

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के करीब 30 राष्ट्रपतियों के साथ व्हाइट हाउस में डॉगी रह चुका है. इसकी शुरुआत जॉर्ज वाशिंगटन से हुई थी लेकिन पिछले चार साल तक राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कोई डॉगी व्हाइट हाउस में नहीं था.

वीडियो: अमेरिका चुनाव : जो बाइडन बोले- ये मेरी नहीं हमारी जीत है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com