विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2018

सेलीब्रिटी शेफ, फूड क्रिटिक एंथनी बोरडैन की मौत, आत्महत्या का संदेह

बोरडैन अपनी बेस्ट सेलिंग किताब ‘किचेन कान्फिडेंशियल : एडवेंचर्स इन दि कुलिनरी अंडरबेली’ से लोकप्रिय हुए थे. इसके बाद वह टीवी पर कई कार्यक्रमों में नजर आए.

सेलीब्रिटी शेफ, फूड क्रिटिक एंथनी बोरडैन की मौत, आत्महत्या का संदेह
मशहूर शेफ, फूड क्रिटिक एवं लेखक एंथनी बोरडैन (फाइल फोटो)
न्यूयार्क/लॉस एंजिलिस/मुंबई: मशहूर शेफ, फूड क्रिटिक एवं लेखक एंथनी बोरडैन ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उनकी उम्र 61 साल थी. सीएनएन सीरिज ‘पार्ट्स अननोन’ के लिए जाने जाने वाले बोरडैन कार्यक्रम के नये सीजन की शूटिंग के लिए फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में थे. सीएनएन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम बेहद दुख के साथ अपने दोस्त एवं सहकर्मी एंथनी बोरडैन की मौत की पुष्टि कर सकते हैं.’’ बोरडैन अपनी बेस्ट सेलिंग किताब ‘किचेन कान्फिडेंशियल : एडवेंचर्स इन दि कुलिनरी अंडरबेली’ से लोकप्रिय हुए थे. इसके बाद वह टीवी पर कई कार्यक्रमों में नजर आए. उन्हें दो ऐमी अवार्ड्स जीते थे. दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने उनकी मौत पर शोक जताया. सेलीब्रिटी शेफ गॉर्डन रामजे ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एंथनी बोरडैन की मौत से स्तब्ध एवं दुखी हूं.

उन्होंने अपने खाने के जरिये बहुत सारे लोगों को संस्कृतियां एवं शहरों के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया था.’’ पत्रकार, टीवी प्रस्तोता एवं लेखिका टीना ब्राउन ने कहा, ‘‘जीवंत, शानदार एंथनी बोरडैन की मौत से स्तब्ध एवं दुखी हूं जिन्होंने अमेरिका को इतनी सारी संस्कृति, खुशी एवं समझ से वाकिफ कराया था.’’

हिंदी फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट ने कहा, ‘‘एंथनी बोरडैन की मौत से बहुत दुखी हूं. हमें लोगों को समय देना चाहिए. उन्हें ज्यादा सुनें, ज्यादा प्यार करें. जिंदगी छोटी सी है.’’ पत्रकार और खानपान पर लिखने वाले विशेषज्ञ वीर सांघवी ने ट्वीट किया, ‘‘ईश्वर एंथनी बोरडैन की आत्मा को शांति दे. उन्होंने ‘किचन कान्फिडेंशियल’ के साथ खानसामों की छवि बदल दी. खानपान की दुनिया को एक बड़ी क्षति पहुंची है. लेकिन उनकी विरासत जिंदा रहेगी.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com