
गाजा और इस्राइल के बीच 72 घंटे का संघर्ष विराम आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद टूट गया और इस्राइल की भारी गोलाबारी में हमास शासित गाजा में कम से कम 70 लोग मारे गए, जबकि फलस्तीनी आतंकवादी संगठनों के हमले में उसके दो सैनिकों की भी मौत हो गई तथा एक अन्य के अपहरण होने की आशंका है।
मानवीय संघर्ष विराम आज सुबह शुरू होने के दो घंटे बाद ही टूट गया। गाजा पट्टी में इस्राइल और फलस्तीनी आतंकवादी संगठनों के बीच तीन सप्ताह से भी अधिक दिनों से जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से संघर्ष विराम हुआ था।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र से मिली खबर के अनुसार महासचिव बान की मून ने इस युद्धविराम उल्लंघन की कड़े शब्दों में निंदा की है और गाजा में बंधक बनाए गए इस्राइली सैनिक की तत्काल रिहाई की मांग की है।
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह से दक्षिण रफा में इस्राइल की भारी गोलाबारी में कम से कम 62 लोग मारे गए, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए। इसके साथ ही संघर्ष में अब तक 1525 फलस्तीनियों ने अपनी जान गंवाई है जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं। इन हमलों में 7000 से अधिक लोग घायल हुए।
गाजा पर इस्राइली हमले में 1509 लोगों की मौत का आंकड़ा वर्ष 2008-09 में ऑपरेश्न कास्ट लीड में मारे गए लोगों की संख्या से ज्यादा है। आज संघर्ष का 25वां दिन है।
फलस्तीन सेंटर फार ह्यूमन राइट्स के अनुसार ऑपरेश्न कास्ट लीड में 1417 लोग मारे गए थे जो काफी लंबा संघर्ष था और 22 दिनों तक चला था।