विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

तेजाब रखने पर ब्रिटेन में मिलेगी कम से कम छह महीने जेल की सजा

ऐसे व्यक्ति को तेजाब के साथ पकड़े जाने पर कम से कम छह महीने जेल की सजा देने का निर्णय लिया गया है.

तेजाब रखने पर ब्रिटेन में मिलेगी कम से कम छह महीने जेल की सजा
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लंदन: अपराधों की रोकथाम को लेकर ब्रिटिश सरकार ने नए कानून के तहत कहा कि सार्वजनिक रुप से तेजाब रखने वाले पर अब नया कानून लागू होगा. ब्रिटिश सरकार ने अपराधों से निपटने के प्रयासों के चलते सार्वजनिक जगहों पर तेजाब जैसे पदार्थ लेकर घूमते मिलने वाले शख्स को दूसरी बार ऐसा करना मुश्किल पड़ सकता है. ऐसे व्यक्ति को तेजाब के साथ पकड़े जाने पर कम से कम छह महीने जेल की सजा देने का निर्णय लिया गया है. सार्वजनिक रूप से तेजाब रखने का अपराध करने वाले पर नया कानून लागू होगा और अगर कोई व्यक्ति ऐसे पदार्थ के साथ पकड़ा जाता है तो उसे इसे रखने का उचित कारण बताना पड़ेगा.

ब्रिटेन की गृह मंत्री सराह न्यूटन ने कहा, ‘हम इसे चाकू रखने जैसे गंभीर मामले की तरह ही देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर : रुपए देने के बहाने खुलवाया दरवाजा और फेंक दिया युवती पर तेजाब

ऐसे में हम इसे रखने के अपराध को चाकू रखने के अपराध के जैसा व्यवहार करेंगे ताकि अगर आप दूसरी बार तेजाब लेकर मिलते हैं तो आपको सजा मिलेगी.’ नये कानून का प्रस्ताव शुक्रवार को गृह कार्यालय के परामर्श दस्तावेज के भाग के रूप में जारी किया गया है और यह इस साल के आखिर से प्रभावी हो जाएगा. ब्रिटेन पुलिस ने नवंबर 2016 से लेकर इस साल अप्रैल के बीच में तेजाब जैसे पदार्थ से हमला करने के 408 मामले दर्ज किये हैं.

VIDEO : बेंगलुरु में लड़की ने शादी से इनकार करने वाले प्रेमी पर तेजाब फेंका​

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com