Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अफगानिस्तान की सीमा से लगते पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र कुर्रम एजेंसी के पाराचिनार में स्थित कश्मीर चौक इलाके में सोमवार को एक कार बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए जबकि 40 घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विस्फोटकों को एक वाहन में रखा गया था। विस्फोट के बाद इलाके में बिजली गुल हो गई और चारों ओर अफरातफरी मच गई।
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक यह एक आत्मघाती हमला था। हालांकि सरकारी पीटीवी के मुताबिक यह रिमोट कंट्रोल से संचालित कार बम विस्फोट था। अभी तक किसी संगठन ने यह जिम्मेदारी नहीं ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इलाके से जब अर्द्धसरकारी बल का वाहन गुजर रहा उसी समय बाजार में खड़ी एक कार में विस्फोट हो गया।
अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि अर्द्धसरकारी बल का कोई जवान हताहत हुआ है या नहीं। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ने इस विस्फोट की कड़ी निंदा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं