बगदाद में हुए धमाके का मंजर
बगदाद:
इराक की राजधानी बगदाद में हुए तिहरे कार बम धमाकों में कम से कम 94 लोगों की मौत हो गई। बगदाद में हुए यह अब तक सबसे भयावह हमले हैं। यह हमले उस वक्त हुए हैं, जब सरकार राजनीतिक संकट से घिरी है और कुछ लोगों ने चेतावनी दी है कि मौजूदा संकट से आईएस के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ सकती है।
अधिकारियों ने बताया कि सबसे भीषण हमला उत्तरी बगदाद के शिया बहुल इलाके में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सद्र सिटी में हुए विस्फोट में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट से आसपास की दुकानों में आग लग गई और वे मलबे में तब्दील हो गईं। धमाके के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
कदीमिया इलाके में हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी बगदाद के जामिया जिले में भी कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। तीनों बम विस्फोट में करीब 150 लोग घायल हुए हैं।
आईएस ने ऑनलाइन बयान जारी कर सद्र शहर में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने ने कहा है कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अधिकारियों ने बताया कि सबसे भीषण हमला उत्तरी बगदाद के शिया बहुल इलाके में हुआ। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सद्र सिटी में हुए विस्फोट में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट से आसपास की दुकानों में आग लग गई और वे मलबे में तब्दील हो गईं। धमाके के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
कदीमिया इलाके में हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी बगदाद के जामिया जिले में भी कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। तीनों बम विस्फोट में करीब 150 लोग घायल हुए हैं।
आईएस ने ऑनलाइन बयान जारी कर सद्र शहर में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने ने कहा है कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं