पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वाले एक कनाडाई शख्स की रविवार को उस वक्त मौत हो गई जब उसका पैराशूट नहीं खुला. यह घटना पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र माउंट किलीमंजारो में हुई. तंजानिया नेशनल पार्क के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. तंजानिया नेशनल पार्क के सीनियर असिस्टेंट कंजरवेसन कमिश्नर पाश्कल शेल्यूटेटे ने रायटर्स को बताया, 'उसका पैराशूट नहीं खुला इसलिए उसकी मौत हो गई.' माउंट किलीमंजारो अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है और यह समुद्र तल से लगभग 6,000 मीटर (20,000 फीट) ऊपर है.
फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ कर रहा था भारतीय यात्री, मिली ऐसी सजा
जिस शख्स की मौत हुई, उसका नाम जस्टिन कायलो था और उसकी उम्र 51 साल थी. पाश्कल ने बताया, 'मृतक के परिवार और कनाडा के हाई कमिश्नर को जानकारी दे दी गई है.' पाश्कल ने बताया, 'टूरिस्ट का पैराशूट नहीं खुलने की वजह से यह दुर्घटना शनिवार को सुबह 9 बजे के करीब हुई. वह 20 सितंबर को पहाड़ पर चढ़ा और उसने पैराग्लाइडिंग के जरिए नीचे उतरने की कोशिश की.'
माउंट किलीमंजारो पर पैराग्लाइडिंग एक पॉपुलर एक्टिविटी है, यहां टूरिस्टों को वाइल्ड लाइफ सफारी का भी मौका मिलता है. हर साल लगभग 50 हजार टूरिस्ट किलीमंजारों से पैराग्लाडिंग करते हैं. तंजानिया की हार्ड करेंसी का मुख्य स्त्रोत टूरिज्म है और इससे एक साल में 2.5 बिलियन डॉलर की कमाई होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं