टोरंटो:
कनाडा में पुलिस ने टोरंटो की एक मस्जिद के इमाम को यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी बनाया है और कहा है कि अन्य देशों में भी उसके कुछ पीड़ित हो सकते हैं। डेट कारेन आर्म्सस्ट्रोंग ने बुधवार को बताया कि मोहम्मद मसरूर बैतुल मुकर्रम इस्लामिक सोसायटी में विद्यार्थियों को कुरान पढ़ाता और टोरंटों में लोगों के घर पर भी जाकर वह पढ़ाता था। उसने अपने पद का दुरूपयोग किया है। वह वर्ष 2008 में कनाडा आया। आर्म्सस्ट्रोंग ने बताया कि मसरूर फ्रांस, जर्मनी, बांग्लादेश, हंगरी, सिंगापुर, श्रीलंका और हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा और मिशीगन में रहा और काम किया। आर्म्सस्ट्रोंग ने जनता से उन अन्य लोगों की पहचान में मदद की अपील की है, जो मसरूर का शिकार हुए हों। उन्होंने कहा कि आरोप है कि इमाम ने लड़के और लड़कियों दोनों को ही अपनी हवस का शिकार बनाया। जांच चल रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इमाम, यौन उत्पीड़न, कनाडा