विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2016

विवादित क्षेत्र का एक सेंटीमीटर हिस्सा भी नहीं छोड़ा जा सकता : चीन

विवादित क्षेत्र का एक सेंटीमीटर हिस्सा भी नहीं छोड़ा जा सकता : चीन
यांग जीची।
बीजिंग: अंतरराष्ट्रीय अदालत द्वारा विवादित दक्षिणी चीन सागर में अपने दावे को खारिज किए जाने के बाद चीन ने आज कहा कि संप्रभुता का विषय देश के लिए ‘‘सबसे महत्वपूर्ण’’ है और वह अपने उस क्षेत्र में ‘‘एक सेंटीमीटर इलाका भी नहीं छोड़ सकता’’, जिस पर वह दावा करता है।

पूर्वजों की विरासत नहीं छोड़ सकते
चीन के युवा राजनयिक यांग जीची ने कहा, ‘‘संप्रभुता का मुद्दा चीन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।’’ स्टेट काउंसिलर यांग ने कहा कि हालांकि चीन एक बड़ा देश है लेकिन हम अपने पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई विरासत में एक सेंटीमीटर भी नहीं छोड़ सकते। स्टेट कउंसिलर यांग का रैंक विदेश मंत्री से ऊपर है।

भारत-चीन सीमा विवाद पर वार्ता के दौर में यांग की टिप्पणी अहम
यांग की टिप्पणी भारत के लिए काफी महत्व रखती है क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सीमा वार्ता के लिए वह चीन के विशेष प्रतिनिधि हैं। सीमा विवाद के हल के लिए भारत और चीन के बीच अब तक 19 दौर की बातचीत हो चुकी है। विवाद के केंद्र में अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन का दावा है और उसका कहना है कि यह दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है। चीन सीमा मुद्दे को इतिहास की विरासत मानता है और वह दोनों देशों के बीच प्रभावी सीमा के लिए मैकमोहन रेखा को मान्यता देने से इनकार करता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, भारत-चीन संबंध, स्टेट काउंसिलर यांग जीची, दावे वाला इलाका नहीं छोड़ेगा चीन, बयान, China, Indo-china Relations, State Councilor Yang Jichi, Statement, Arunachal Pradesh, Indo-China Border Dispute
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com