विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2011

पूर्वी एशिया मामलों पर होगी भारत-अमेरिका वार्ता

वाशिंगटन: पूर्वी एशिया मामलों पर तीसरी भारत-अमेरिका वार्ता के लिए अमेरिका के पूर्वी एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र मामलों के सहायक विदेश मंत्री कुर्ट एम. कैम्पबेल सोमवार को भारत पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक बहुपक्षीय शिष्टमंडल के साथ नई दिल्ली पहुंच रहे कैम्पबेल भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद छह अप्रैल को वह द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत के लिए सिंगापुर जाएंगे और सात अप्रैल को चीन रवाना होंगे। चीन में वह आगामी रणनीतियों और आर्थिक मुद्दों पर सरकारी अधिकारियों से वार्ता करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्वी एशिया, भारत, अमेरिका, वार्ता