विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

कैलिफोर्निया गोलीबारी मामले में एफबीआई की जांच पाकिस्तान तक पहुंची

कैलिफोर्निया गोलीबारी मामले में एफबीआई की जांच पाकिस्तान तक पहुंची
वाशिंगटन: एक पाकिस्तानी महिला और उसके पति द्वारा कैलिफोर्निया में की गई गोलीबारी मामले में एफबीआई की व्यापक जांच का दायरा बढ़कर पाकिस्तान और कई अन्य देशों तक पहुंच गया है। इस घटना ने अमेरिका में कट्टरपंथ को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस गोलीबारी में 14 लोगों की मौत हो गई थी।

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच ने एनबीसी न्यूज से कल एक साक्षात्कार में कहा, 'पाकिस्तान उन देशों में से एक है। इसमें कुछ अन्य देश भी शामिल हैं।' पाकिस्तानी नागरिक ताशफीन मलिक और पाकिस्तानी मूल के उसके पति सैयद रिजवान फारूक द्वारा बुधवार को एक जनसमूह पर गोलीबारी करके की गई 14 लोगों की हत्या के मामले की एफबीआई जांच कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे आतंकी कृत्य करार दिया है।

लिंच ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'जांच जारी है। इसका दायरा व्यापक है, यह बहुत जटिल है। इसकी जांच एफबीआई द्वारा की जा रही है, क्योंकि हमें चरमपंथ से प्रभावित होने के संकेत मिले हैं। यह एक आतंकी जांच है, लेकिन हम हमारे राज्य और स्थानीय समकक्षों के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं।' ताशफीन और फारूक की शादी लगभग दो साल पहले सऊदी अरब में हुई थी। इनकी मुलाकात एक मेट्रीमोनियल साइट पर हुई थी। ताशफीन ने अपनी अधिकांश जिंदगी सऊदी अरब में बिताई और फिर वह पाकिस्तान में अपनी पढ़ाई पूरी करने गई। इसके बाद वह फारूक की मंगेतर के रूप में अमेरिका आ गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलिफोर्निया गोलीबारी, एफबीआई, पाकिस्‍तान, ताशफीन मलिक, सैयद रिवान फारूक, California Attack, FBI, Pakistan, Tashfeen Malik, Syed Rizwan Farooq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com