काठमांडो के एक पर्वतीय इलाके में आज एक यात्री बस के करीब 500 मीटर नीचे एक नदी में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।
पोखरा से भीराहवा जा रही एक बस पल्पा जिले में स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब दो बजे सिद्धार्थ राजमार्ग पर फिसल गई और भालुखोला नदी में जा गिरी। बस में 21 यात्री सवार थे। पल्पा के डीएसपी शिव श्रेष्ठ ने बताया कि सभी मृतक पुरुष हैं और अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा, बस चालक की संभवत: आंख गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। श्रेष्ठ ने बताया कि 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और जबकि दो घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में बस चालक और बस के मालिक की भी मौत हो गई है।
द हिमालय टाइम्स ने बताया कि दुर्घटना में दो महिलाओं समेत कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार लोगों का भुसलडांडा के मिशन अस्पताल में और अन्य का जिले के लुम्बिनी टीचिंग अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्थानीय लोग, पुलिस और सेना के जवान दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं