यूएस आधारित मल्टीनेशनल चेन बर्गर किंग (Burger King) अपने एक ट्वीट के कारण चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल, बर्गर किंग ने हाल ही में प्रिंस हैरी (Prince Harry) और मेगन मर्केल (Meghan Markle) को जॉब ऑफर दिया है, जिसके बाद से ही ट्विटर पर कई यूजर टिप्पणियां कर रहे हैं. आपको बता दें, प्रिंस हैरी और मेघर मर्केल ने पिछले हफ्ते खुद को राज परिवार की वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से अलग कर लिया था और अब वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Prince Harry और उनकी पत्नी ने किया रॉयल लाइफ छोड़ने का ऐलान
इसके बाद 14 जनवरी को बर्गर किंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ''यह शाही परिवार पार्ट टाइम जॉब देता है''. यहां शाही परिवार का मतलब ''बर्गर किंग'' से है.
@ harry, this royal family offers part-time positions
— Burger King (@BurgerKing) January 13, 2020
बर्गर किंग के इस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर लोगों ने इसे रिट्वीट करना शुरू कर दिया. बर्गर क्लब के इस ट्वीट को 1,400 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है. वहीं 6,000 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है.
बर्गल किंग के इस ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए एक शख्स ने लिखा, इस फूड चेन ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया.
— Mo Sabi (@Mo_sabi) January 13, 2020
You win the Internet today.
— Kylo-Ben (@00Reject) January 13, 2020
Burger King - the only royal family I respect.
— Oakview Films (@OakViewFilms) January 13, 2020
बर्गर किंग की अर्जनटीना की ब्रांच ने पिछले हफ्ते ट्वीट करते हुए लिखा था, "ड्यूक आप अपनी पहली नौकरी बिना अपने क्राउन को खोए ढूंढ सकते हैं." वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होने लिखा, "अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक नया क्राउन है."
Queridos Duques, si andan buscando trabajo, tenemos una nueva corona para ustedes.
— Burger King Arg (@BurgerKingArg) January 9, 2020
Trabajá con nosotros, elegí el futuro como vos querés: https://t.co/C2pVka9Y4y pic.twitter.com/6HwR0vMRWd
महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) ने पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन के अधिक स्वतंत्र भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा, "मेरा परिवार और मैं, हैरी और मेगन की यंग फैमिली के तौर पर एक नया जीवन जीने की इच्छा का समर्थन करते हैं.''
कथित तौर पर प्रिंस हैरी इस हफ्ते के अंत में कनाडा की उड़ान भरने और मेगन के पास लौटने की योजना बना रहे हैं. बता दें, दोनों द्वारा ब्रिटिश राजशाही छोड़ने की घोषणा के बाद मेगन वापस कनाडा लौट गई थीं. गौरतलब है कि साल 2019 के अंत में भी ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स (Duke And Duchess of Sussex) ने 6 हफ्ते कनाडा में ही बिताए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं