विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

775 कमरों वाले बकिंघम पैलेस को नया रूप देने की तैयारी, खर्च होंगे 45.6 करोड़ डॉलर

775 कमरों वाले बकिंघम पैलेस को नया रूप देने की तैयारी, खर्च होंगे 45.6 करोड़ डॉलर
बकिंघम पैलेस (फाइल फोटो)
लंदन: बकिंघम पैलेस (महल) को 45.6 करोड़ डॉलर खर्च कर अब तक के सबसे बड़े स्तर पर नए रंग-रूप में सजाने की योजना बनाई गई है. परियोजना का विवरण सरकार के कोष विभाग और पैलेस दोनों ओर से जारी किया गया.

दोनों ने कहा कि पैलेस के कायापलट के लिए यह 10 वर्षीय योजना ब्रिटेन की प्रतिष्ठित इमारतों में से एक और देश के लोकप्रिय आकर्षण की रक्षा करेगा. कोष विभाग ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद लगाए गए बिजली के तारों, पानी के पाइपों और हीटिंग प्रणाली को बदलने के लिए हरी झंडी दिखा दी है.

विभाग ने आगे कहा कि पैलेस से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का मुनाफा होने का अनुमान है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बकिंघम पैलेस, ब्रिटिश सरकार, बकिंघम पैलेस का नवीकरण, Buckingham Palace, Buckingham Palace Renovation, Home To Queen Elizabeth II
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com