विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2014

सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान ने की उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर फायरिंग

सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान ने की उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर फायरिंग
उमर अब्दुल्ला का फाइल फोटो
श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के आवास पर तैनात किए गए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने सोमवार को दुर्घटनावश गोली चला दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री के आवास पर तैनात किए गए संतरी ने अपने स्वचालित राइफल से दुर्घटनावश गोली चला दी। बीएसएफ जवान की पहचान हो जाने के बाद उससे हथियार ले लिया गया।

स्थानीय लोगों को लगा कि मुख्यमंत्री के आवास पर हमला हुआ है, जिसके बाद अति-सुरक्षित गुपकर मार्ग इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।

उमर ने घटना के बाद ट्वीट किया, श्रीनगर स्थित मेरे आवास पर तैनात बीएसएफ के जवान द्वारा गोली चलाए जाने की आज की घटना के बावजूद मुझे अपनी सुरक्षा टीम पर पूरा भरोसा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री, उमर के घर के बाहर फायरिंग, बीएसएफ जवान ने की फायरिंग, BSF Trooper Opens Fire, Omar Abdullah, Jammu-Kashmir