विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

ब्रसेल्स हवाई अड्डा कल भी बंद रहेगा, नहीं होगा विमान परिचालन

ब्रसेल्स हवाई अड्डा कल भी बंद रहेगा, नहीं होगा विमान परिचालन
फाइल फोटो...
ब्रसेल्स: ब्रसेल्स हवाई अड्डा कल भी बंद रहेगा, जहां एक दिन पहले ही दो बम हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।

हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अरनॉड फीस्ट ने एक ट्वीट में कहा कि ब्रसेल्स हवाई अड्डे से कल कोई यात्री विमान रवाना नहीं होगा और न ही कोई विमान उतरेगा। उन्होंने कहा कि हमलों की जांच जारी है।

हवाई अड्डा अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि वह हमलों के कारण फंसे हजारों यात्रियों की मदद के लिए विमानन कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कई यात्री सुरक्षाकर्मियों के निर्देश का पालन करते हुए अपने सामान छोड़ कर ही वहां से हट गए थे।

इस बीच हमले के शिकार लोगों की याद में बेल्जियम में आज अंतरराष्ट्रीय समयानुसार (आईएसटी) 16:30 बजे एक मिनट का मौन रखा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रसेल्स, ब्रसेल्स एयरपोर्ट, बेल्जियम, ब्रसेल्‍स बम धमाका, Brussels, Brussels Airport Attack, Belgium
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com