विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

स्कर्ट पर ब्रिटेन के एक स्कूल ने लगाई पाबंदी

‘द टेलीग्राफ’ ने स्कूल के प्रधानाध्यापक टोनी स्मिथ के हवाले से कहा है कि उन्होंने यह बदलाव पोशाक में लिंगभेद की शिकायतों के बाद किया .

स्कर्ट पर ब्रिटेन के एक स्कूल ने लगाई पाबंदी
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लंदन: लिंगभेद के मामलों के रोकथाम के लिए एक स्कूल ने ब्रिटेन में स्कर्ट को बैन कर दिया है. ब्रिटेन के एक माध्यमिक शिक्षा विद्यालय ने स्कर्ट पहनने पर पाबंदी लगा दी है ताकि वर्दी के मामले में किसी तरह का लिंगभेद ना रहे. पूर्वी ससेक्स स्थित प्रायरी स्कूल ने घोषणा की है कि इस साल शरद रितु से सभी विद्यार्थियों को पतलून पहनना होगा. ‘द टेलीग्राफ’ ने स्कूल के प्रधानाध्यापक टोनी स्मिथ के हवाले से कहा है कि उन्होंने यह बदलाव पोशाक में लिंगभेद की शिकायतों के बाद किया .

 यह भी पढे़ं : लंदन : यौन उत्पीड़न के 118 मामलों से जुड़े भारतीय मूल के चिकित्सक को मिली जमानत

उन्होंने कहा कि इसलिए हमने फैसला किया कि ‘ईयर 7’ से छात्र और छात्राओं के लिये एक ही तरह की पोशाक होगी. एक और मुद्दा यह है कि हमारे पास कम लेकिन बढ़ती संख्या में ट्रांसजेंडर विद्यार्थी हैं और इसलिए सबके लिये एक समान पोशाक उचित रहेगी .
 
VIDEOS : ग्लोबल आतंकवाद का बढ़ता खतरा​

स्कूल की वेबसाइट पर कहा गया है कि सितंबर से सभी नये विद्यार्थियों को नयी पोशाक पहननी होगी .(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com