विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2012

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बेटी को गलती से पब में छोड़ा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बेटी को गलती से पब में छोड़ा
लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपने परिवार और मित्रों के साथ दोपहर भोज करने के बाद गलती से अपनी 8 वर्षीय बेटी को पब में ही छोड़ गए।

सन टैब्लाइड ने खबर दी कि यह घटना गत रविवार की है। कैमरन जब घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वह अपनी बेटी को पब में ही छोड़ आए हैं। वह वापस गए और नन्ही नैंसी को कैड्सडेन स्थित प्लॉ इन पब में स्टाफ के साथ पाया।

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी सामंता उस समय हक्का बक्का रह गए जब उन्हें पता चला कि नैंसी उनके साथ नहीं है।’’ अधिकारियों ने कहा, ‘‘शुक्र है कि जब उन्होंने पब में फोन किया तो पता चला कि नैंसी वहां सुरक्षित और ठीकठाक है। प्रधानमंत्री उसे लेने तुरंत वापस गए।’’ जब कैमरन दोपहर भोज के बाद रवाना हुए तो बच्ची पब के शौचालय में छूट गई।

रिपोर्ट के अनुसार कैमरन दंपति और बच्चे नैंसी, आर्थर (छह) और फ्लोरेंस (22 महीने) दो अन्य परिवारों के साथ पब में दोपहर भोज के लिए गए थे।
खाना खाने के बाद कैमरन अपने अंगरक्षकों के साथ कार में यह सोचकर घर चले गए कि नैंसी अन्य बच्चों के साथ दूसरे वाहन में होगी। उन्हें घर जाकर ही इस बात का अहसास हुआ कि नैंसी कहीं छूट गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cameron's Daughter, David Cameron, कैमरून की बेटी, डेविड कैमरून, डेविड कैमरन