प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:
ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के एक वरिष्ठ सदस्य अपने ही बिछाए जाल में फंसते नज़र आ रह हैं। लॉर्ड जॉन स्यूल को एक वीडियो में कथित तौर पर दो महिला यौनकर्मी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है, वह अर्ध-नग्न अवस्था में थे और ड्रग्स का सेवन भी कर रहे थे।
बता दें कि स्यूल उस समिति के अध्यक्ष हैं जो अनुशासन संबंधित नियम बनाती है, ऐसे में इस तरह का आरोप उन्हें काफी अजीबोगरीब स्थिति में लाकर खड़ा कर देता है। इस मामले में स्यूल को पहले ही ब्रिटिश संसद के ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा है लेकिन अब उन पर चेंबर छोड़ने का दबाव भी बनाया जा रहा है। ब्रिटेन के 'द सन' अखबार द्वारा किए गए स्टिंग के बाद स्यूल पर ये मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। वीडियो में दिखाया गया कि 69 साल के स्यूल एक महिला के वक्ष पर रखे पांच पाउंड के नोट से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं,साथ ही उन्होंने एक महिला यौनकर्मी के कपड़े भी पहन रखे हैं।
इस वीडियो ने सभी को चौंका कर रख दिया और हाउस ऑफ लॉर्ड्स की स्पीकर बैरोनेस डीसूजा ने इसकी पुष्टि करते हुए स्यूल के व्यवहार को 'अस्वीकार्य' और 'सदमा देने वाला' क़रार दिया। बता दें कि अगर ये आचार-संहिता के उल्लंघन का मामला हुआ तो स्यूल संसद से निकाले जाने वाले वह पहले शख्स होंगे जो अपने ही बनाए नियमों का शिकार बनेंगे। वीडियो में स्यूल को अपने वेतन के संबंध में चर्चा करते हुए सुना गया है, साथ ही स्यूल ने दोनों महिलाओं से कहा कि उन्हें 'इसके भी पैसे भी मिलते है।' 1996 में पूर्व लेक्चरर लॉर्ड स्यूल की हाउस ऑफ लॉर्ड्स में नियुक्ति हुई थी और यह टोनी ब्लेयर की सरकार में स्कॉटलैंड मामले देखते थे।
बता दें कि स्यूल उस समिति के अध्यक्ष हैं जो अनुशासन संबंधित नियम बनाती है, ऐसे में इस तरह का आरोप उन्हें काफी अजीबोगरीब स्थिति में लाकर खड़ा कर देता है। इस मामले में स्यूल को पहले ही ब्रिटिश संसद के ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा है लेकिन अब उन पर चेंबर छोड़ने का दबाव भी बनाया जा रहा है। ब्रिटेन के 'द सन' अखबार द्वारा किए गए स्टिंग के बाद स्यूल पर ये मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। वीडियो में दिखाया गया कि 69 साल के स्यूल एक महिला के वक्ष पर रखे पांच पाउंड के नोट से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं,साथ ही उन्होंने एक महिला यौनकर्मी के कपड़े भी पहन रखे हैं।
इस वीडियो ने सभी को चौंका कर रख दिया और हाउस ऑफ लॉर्ड्स की स्पीकर बैरोनेस डीसूजा ने इसकी पुष्टि करते हुए स्यूल के व्यवहार को 'अस्वीकार्य' और 'सदमा देने वाला' क़रार दिया। बता दें कि अगर ये आचार-संहिता के उल्लंघन का मामला हुआ तो स्यूल संसद से निकाले जाने वाले वह पहले शख्स होंगे जो अपने ही बनाए नियमों का शिकार बनेंगे। वीडियो में स्यूल को अपने वेतन के संबंध में चर्चा करते हुए सुना गया है, साथ ही स्यूल ने दोनों महिलाओं से कहा कि उन्हें 'इसके भी पैसे भी मिलते है।' 1996 में पूर्व लेक्चरर लॉर्ड स्यूल की हाउस ऑफ लॉर्ड्स में नियुक्ति हुई थी और यह टोनी ब्लेयर की सरकार में स्कॉटलैंड मामले देखते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं