विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2018

10 साल बाद पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेगा ब्रिटिश एयरवेज

ब्रिटिश एयरवेज 10 साल बाद जून 2019 से पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करेगी. एयरलाइन ने मंगलवार को यह घोषणा की. 

10 साल बाद पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेगा ब्रिटिश एयरवेज
ब्रिटिश एयरवेज 10 साल बाद पाकिस्तान के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगा
नई दिल्ली: ब्रिटिश एयरवेज 10 साल बाद जून 2019 से पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करेगी. एयरलाइन ने मंगलवार को यह घोषणा की. 

ब्रिटिश उच्चायुक्त थॉमस ड्रू ने ट्विटर पर एक वीडियो में कहा, "लंदन हीथ्रो हवाईअड्डे से इस्लामाबाद के नए हवाईअड्डे के लिए सीधी उड़ानें जून में शुरू होंगी."

उन्होंने कहा, "इससे ब्रिटेन व पाकिस्तान के बीच संबंधों खासकर व्यापार व निवेश को बढ़ावा मिलेगा."

प्यार में दीवानगी पाकिस्तान ले गई और फिर मिली तीन साल की सजा, आज होगी रिहाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवासी पाकिस्तानी व मानव संसाधन विकास विशेष सहायक जुल्फी बुखारी ने कहा कि ब्रिटिश एयरवेज ने दस साल पहले पाकिस्तान के लिए अपनी संचालन सेवाएं रोक दी थी.

बुखारी ने सेवाओं के शुरू करने की घोषणा को अभूतपूर्व बताया.

ब्रिटिश एयरवेज ने सुरक्षा कारणों की वजह से सितंबर 2008 में पाकिस्तान के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया था.

नवाज शरीफ के सुरक्षा गार्ड ने की टीवी चैनल के कैमरामैन की पिटाई, देखें VIDEO

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: पाकिस्तान की जनता लोकतंत्र गंवा देगी?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com