
ब्रिटिश एयरवेज को कंप्यूटर संबंधी वैश्विक गड़बड़ी के चलते हीथ्रो और गैटविक हवाई अड्डों से उड़ानों को रद्द करना पड़ा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हीथ्रो, गैटविक से उड़ान संचालित करने वाली दूसरी विमान सेवाओं पर असर नहीं
कंप्यूटर संबंधी गड़बड़ी के चलते ब्रिटिश एयरवेज को रद्द करनी पड़ी उड़ानें
सिस्टम में आई वैश्विक गड़बड़ी के लिए ब्रिटिश एयरवेज ने माफी मांगी
एयरलाइन ने पहले कहा था कि विमान सेवाएं स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक रद्द रहेंगी, लेकिन अब उसने पुष्टि की कि दोनों हवाई अड्डों पर उसकी उड़ानें पूरे दिन के लिए रद्द रहेंगी.
मजदूर संघ जीएमबी ने कहा कि अगर ब्रिटिश एयरलाइन ने अपने सैकड़ों आईटी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करके उनकी नौकरियां भारत आउटसोर्स न की होती, तो इस गड़बड़ी से बचा जा सकता था.
इससे पहले ब्रिटिश विमानसेवा ने सिस्टम में आई वैश्विक गड़बड़ी के लिए माफी मांगी और कहा कि वह जितनी जल्दी हो सके इस गड़बड़ी को दूर करने की कोशिश कर रही है. हीथ्रो और गैटविक से उड़ानों का संचालन करने वाली दूसरी विमान सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं