ब्रिटेन की ‘प्रिंसेस ऑफ वेल्स' केट मिडलटन ने मंगलवार को कहा है कि उनका कैंसर ठीक होने की स्थिति में है. उन्होंने अस्पताल से आने के बाद यह बात कही, जहां इस साल की शुरुआत में उनका इलाज हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उनकी और पति प्रिंस विलियम की मदद करने वालों का हार्दिक आभार व्यक्त किया.
पोस्ट देखें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट लिखा है. पोस्ट में उन्होंने सभी का धन्यवाद किया है. वे लिखते हीं "अब मुझे राहत मिली है कि मैं ठीक हो गई हूं और मैं ठीक होने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं," राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पर रॉयल मार्सडेन अस्पताल की अपनी यात्रा की एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया.
कैंसर आज के समय में एक ऐसी बीमारी बन गया है जो पूरे विश्व में फैला हुआ है. इसका नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं. ये एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जिसके कारण हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं