विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

ब्रिटेन के 412 किलोग्राम वजनी सबसे मोटे इंसान की 33 साल की उम्र में मौत

ब्रिटेन के 412 किलोग्राम वजनी सबसे मोटे इंसान की 33 साल की उम्र में मौत
कार्ल थॉमसन की फाइल फोटो (स्रोत : यू-ट्यूब)
लंदन: सबसे मोटे इंसान के तौर पर पहचाने जाने वाले 412 किलोग्राम वजनी ब्रिटेन के कार्ल थॉम्पसन की 33 साल की उम्र में मौत हो गई। कार्ल जो एक दिन में 10,000 कैलोरीज लेते थे, उनकी रविवार को केंट स्थित अपने घर में मौत हो गई।

कार्ल के शव को उसके घर से बाहर निकालने के लिए पुलिस, एम्बुलेंस और दमकल टीम को बुलाया गया था, जिसमें कई घंटे लग गए। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों को मौत के पीछे कोई संदिग्ध कारण होने की आशंका नहीं है।

थॉम्पसन उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने यह घोषण की थी कि उनके अत्यधिक खाने की आदतों के चलते उनका वजन 412 किलाग्राम हो गया है, जिसके बाद उनके पास वजन घटाने के प्रस्तावों की बाढ़ आ गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com