भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता को लेकर सकारात्मक हैं : भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराइस्वामी

एफटीए के लिए 12वें दौर की वार्ता बुधवार से नई दिल्ली में शुरू हो रही हैं.

भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता को लेकर सकारात्मक हैं : भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराइस्वामी

भारत ब्रिटेन के बीच एफटीए वार्ता काफी समय से जारी है.

लंदन:

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए वार्ता के 12वें दौर से पहले ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने उम्मीद जताई है कि दोनों देश पारस्पर लाभ वाले समझौते के लिए ‘अनुकूल स्थिति' पर पहुंच सकेंगे. एफटीए के लिए 12वें दौर की वार्ता बुधवार से नई दिल्ली में शुरू हो रही हैं. उच्चायुक्त दुरईस्वामी ने कहा कि वह इसको लेकर सकारात्मक हैं, क्योंकि दोनों देश दो समान आकार की अर्थव्यवस्थाओं के बिल्कुल अलग ढांचे की जटिलताओं को समझते हैं और वे जरूरी समायोजन करने के लिए तैयार हैं.

व्यापक द्विपक्षीय भागीदारी को लेकर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में ‘स्पष्ट सामंजस्य' की उम्मीद जताई. उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘मैं इसके (एफटीए) बारे में सकारात्मक हूं... मेरा इरादा यह है कि जिस हद तक हम कर सकते हैं, हम चाहेंगे कि एक पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौता पूरा हो.''

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि दोनों पक्ष आवश्यक समायोजन के लिए तैयार हैं. ‘‘हमारी अर्थव्यवस्थाओं का ढांचा भिन्न है. ऐसे में एक मिलकर ‘उचित रास्ता' बनाना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वरिष्ठ राजनयिक पिछले साल जनवरी से शुरू हुई एफटीएफ वार्ताओं में शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण होगा कि ब्रिटिश पक्ष भारतीय अर्थव्यवस्था के ढांचे की कुछ जटिलताओं को पहचाने.