विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2011

वर्क वीजा खत्म होने के बाद नहीं रहने देगा ब्रिटेन

लंदन: ब्रिटेन ने कहा है कि उन सभी भारतीयों और गैर-यूरोपीय देशों के कर्मचारियों को वर्क वीजा की मियाद खत्म होने के बाद वापस अपने देश लौटना होगा क्योंकि अब पहले की तरह पांच साल काम करने के बाद उन्हें ब्रिटेन में बसने की इजाजत नहीं होगी। ब्रिटेन में प्रवासियों की संख्या घटाने के लिए कैमरन सरकार जल्द ही उस नियम को खत्म करने वाली है जिसके तहत पांच साल काम करने के बाद कोई भी ब्रिटेन में बस सकता था। ब्रिटेन की गृहमंत्री टेरेसा ने कंजरवेटिव पार्टी की एक सभा में कहा कि अब कोई भी विदेशी अपराध करने के बाद इस आधार पर प्रत्यर्पण से नहीं बच सकता है कि उसे यूरोपियन कन्वेंशन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स के तहत परिवार के साथ रहने का अधिकार है क्योंकि इमिग्रेशन नियमों में बदलाव के बाद अधिकारियों को ये अधिकार मिल जाएगा कि वो उसे बाहर भेज सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, वर्क वीजा, यूरोप