विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2017

Brexit: ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की शुरुआत 29 मार्च से होगी

Brexit: ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की शुरुआत 29 मार्च से होगी
29 मार्च को ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे यूरोपीय संघ को पत्र लिखकर औपचारिक घोषणा करेंगी. (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे 29 मार्च को यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने की शुरुआत करेंगी. सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि ईयू में ब्रिटेन के राजदूत टिम बैरो ने मे के इरादे के बारे में ईयू को मौखिक रूप से सूचित कर दिया है. प्रवक्ता नं. 10 ने कहा, "प्रधानमंत्री अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क को अनुच्छेद 50 से संबंधित अपना पत्र 29 मार्च को सौंपेंगी, और इस कदम की घोषणा से संबंधित एक बयान देंगी." अखबार द इंडिपेंडेंट के अनुसार, उन्होंने कहा कि मे को उम्मीद है कि बातचीत तत्काल शुरू हो जाएगी. अनुच्छेद 50 के क्रियान्वित होने के बाद यह ईयू पर निर्भर करेगा कि वह 48 घंटे के भीतर कोई जवाब देगा. लिस्बन ट्रीटी से संबंधित अनुच्छेद के लागू होने के बाद ब्रेक्जिट पर औपचारिक बातचीत शुरू होगी.

इस कदम के तहत द्विवर्षीय बातचीत की प्रक्रिया शुरू होगी, जिस दौरान ईयू और ब्रिटेन ब्रेक्जिट के नियमों पर सहमत होने की कोशिश करेंगे और अपने भावी रिश्ते को आकार देने के लिए एक अलग समझौता करेंगे. इस अवधि को सभी यूरोपीय देशों की सरकारों की सर्वसम्मति से ही बढ़ाया जा सकता है. यदि अवधि के अंत तक कोई समझौता नहीं हो पाया तो ब्रिटेन बगैर किसी समझौते के ईयू से अलग हो जाएगा और विश्व व्यापार संगठन के नियमों पर वापस लौट आएगा.

ब्रेक्सिट सचिव डेविड डेविस ने कहा, "पिछले जून में ब्रिटिश लोगों ने ईयू से अलग होने का ऐतिहासिक निर्णय लिया. अगले बुधवार को सरकार इस निर्णय पर अमल करेगी और अनुच्छेद 50 को लागू करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू करेगी."
उन्होंने कहा, "हम इस देश के लिए एक पीढ़ी के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण बातचीत की चौखट पर हैं." उन्होंने कहा, "सरकार अपने उद्देश्य में बिल्कुल स्पष्ट है यानी एक ऐसा समझौता जो सभी राष्ट्रों और ब्रिटेन के सभी क्षेत्रों के लिए कारगर हो.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com