ब्रिटिश विदेश मंत्री फिलिप हेमंड की फाइल फोटो
तेहरान:
ईरान में ब्रिटिश दूतावास फिर से खुल गया है। लगभग चार साल पहले इसे बंद कर दिया गया था। ब्रिटिश विदेश मंत्री फिलिप हेमंड दूतावास को दोबारा खोले जाने के लिए आयोजित समारोह में हिस्सा लेने रविवार को तेहरान पहुंचे।
बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान भी लंदन में अपना दूतावास फिर से खोलने जा रहा है। साल 2011 में ईरान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश दूतावास पर धावा बोल दिया था। इसके बाद दूतावास को बंद कर दिया गया था।
हाल ही में ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने के लिए विश्व की छह महाशक्तियों के साथ तेहरान ने एक समझौता किया, जिसके कुछ हफ्ते बाद हेमंड ईरान पहुंचे हैं।
बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान भी लंदन में अपना दूतावास फिर से खोलने जा रहा है। साल 2011 में ईरान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटिश दूतावास पर धावा बोल दिया था। इसके बाद दूतावास को बंद कर दिया गया था।
हाल ही में ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने के लिए विश्व की छह महाशक्तियों के साथ तेहरान ने एक समझौता किया, जिसके कुछ हफ्ते बाद हेमंड ईरान पहुंचे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईरान, ईरान में ब्रिटिश दूतावास, ब्रिटिश विदेश मंत्री फिलिप हेमंड, ईरान परमाणु समझौता, Iran, British Embassy In Tehran, Iran Nuclear Agreement