Britain New Cabinet : ब्रिटेन में नई सरकार बन गई है. नई आकांक्षाएं, उम्मीदें और अपेक्षाएं परवान चढ़ रही हैं. इस बीच इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने अपना नया कैबिनेट नियुक्त कर दिया है. मंत्रिमंडल में उनके सहित 25 सदस्य हैं और इसमें 11 महिलाएं हैं. इस कैबिनेट में एंजेला रेनर को डिप्टी पीएम और रेचल रीव्स को देश की पहली महिला चांसलर ऑफ द एक्सचेकर बनाया गया है. नए कैबिनेट में यवेट कूपर को गृह मंत्री, डेविड लैमी को विदेश मंत्री और जॉन हीली को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. एक खास बात यह भी है कि इस कैबिनेट के चालीस प्रतिशत सदस्य ऑक्सफोर्ड या कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़े हैं. वहीं तस्वीर में दिख रहीं महिलाएं बाएं से दाएं में वेल्स मंत्री जो स्टीवेंस, न्याय मंत्री शबाना महमूद और शिक्षा मंत्री ब्रिजेट फिलिप्सन हैं.
भारतीय मूल की लिसा नंदी मंत्री बनीं
पैट मैकफैडेन को डची ऑफ लैंकेस्टर का चांसलर बनाया गया है. वह डची के शासन के लिए संसद के प्रति जवाबदेह होंगे. अन्य नियुक्तियों में पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद को न्याय मंत्री, वेस स्ट्रीटिंग को स्वास्थ्य मंत्री, ब्रिजेट फिलिप्सन को शिक्षा मंत्री और एड मिलिबैंड को ऊर्जा मंत्री बनाया गया है. लीज केंडल को पेंशन मंत्री, जोनाथन रेनॉल्डस को वाणिज्य और व्यापार मंत्री, पीटर काइले को साइंस, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी मंत्री, लुस हेग को परिवहन मंत्री, स्टीव रीड को पर्यावरण मंत्री, हिलेरी बेन को नॉर्दर्न आयरलैंड का मंत्री, इयान मुर्रे को स्कॉटलैंड का मंत्री, जो स्टीवेंस को वेल्स का मंत्री, लकी पॉवेल लीडर ऑफ कॉमंस, बारोंस स्मिथ को लीडर ऑफ लॉर्डस,एलन कैंपबेल को चीफ व्हीप, डेरन जोन्स को ट्रेजरी मंत्री और रिचर्ड हर्मर को अटॉर्नी जनरल बनाया गया है. वहीं स्टारमर के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल की लिसा नंदी भी हैं. उन्हें ब्रिटेन के संस्कृति, मीडिया और खेल विभाग (डीसीएमएस) का प्रमुख बनाया गया है.
भारत में कहां की हैं लीसा?
नंदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि ब्रिटेन के संस्कृति, मीडिया और खेल विभाग (डीसीएमएस) का प्रमुख बनना एक ‘अकल्पनीय विशेषाधिकार' है. लिसा (44) जनवरी 2020 में लेबर पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनावों में अंतिम तीन दावेदारों में से एक थीं, जहां उनका सामना स्टारमर और एक अन्य उम्मीदवार से था. लिसा तब से स्टारमर के शैडो कैबिनेट (छाया मंत्रिमंडल) में काम कर रही थी. ब्रिटेन में सरकार की खामियां उजागर करने के लिए विपक्ष भी नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में अपना छाया मंत्रिमंडल गठित करता है. लिसा, ऋषि सुनक के नेतृत्व वाले कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार में संस्कृति मंत्रालय का कार्यभार संभाल रही लूसी फ्रेजर की जगह लेंगी. ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. कलकत्ता में जन्मे अकादमिक दीपक नंदी और अंग्रेज महिला लुइस बायर्स की बेटी लिसा नंदी का जन्म मैनचेस्टर में हुआ. लिसा नंदी ने अतीत में लेबर पार्टी के सम्मेलनों के दौरान अपनी भारतीय विरासत के बारे में बात की है. उनके पिता ब्रिटेन में नस्ल संबंध (रेस रिलेशन) के क्षेत्र में अपने काम के लिए जाने जाते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं