
आईएस आतंकी
लंदन:
ब्रिटेन की संसद ने सीरिया में आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर हवाई हमलों की मंजूरी दे दी, जिसके बाद देश ने आईएस के खिलाफ बमबारी शुरू कर दी है। ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) टॉरनाडो जेट ने गुरुवार को आईएस के खिलाफ पहला हवाई हमला किया। टॉरनाडो जेट विमानों ने साइप्रस के अक्रोतिरी से उड़ान भरी।
समाचारपत्र 'द गार्जियन' ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के हवाले से इसकी पुष्टि की उन्होंने सीरिया में आईएस के ठिकानों पर पहला हमला कर दिया है। आरएएफ के चार जेट विमानों में पेववे चतुर्थ निर्देशित बम और प्रीशिजन निर्देशित ब्रिमस्टोन मिसाइलों सहित युद्ध सामग्रियों की एक विस्तृत श्रृंखला है। ये हवाई हमले पूर्वी सीरिया में आईएस के नियंत्रण वाले तेल क्षेत्रों में छह ठिकानों पर किए गए हैं।
आईएस के खिलाफ हवाई हमले से संबंधित प्रस्ताव के पक्ष में ब्रिटेन के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में 397 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 223 मत पड़े। देश में विपक्षी लेबर पार्टी के 66 सांसदों ने सरकार के पक्ष में मत दिया। रक्षा मंत्रालय गुरुवार देर शाम इन हवाई हमलों के बारे में अधिक जानकारी दे सकता है। आरएफ इराक में आईएस के ठिकानों पर पहले ही कार्रवाई कर रहा है।
समाचारपत्र 'द गार्जियन' ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के हवाले से इसकी पुष्टि की उन्होंने सीरिया में आईएस के ठिकानों पर पहला हमला कर दिया है। आरएएफ के चार जेट विमानों में पेववे चतुर्थ निर्देशित बम और प्रीशिजन निर्देशित ब्रिमस्टोन मिसाइलों सहित युद्ध सामग्रियों की एक विस्तृत श्रृंखला है। ये हवाई हमले पूर्वी सीरिया में आईएस के नियंत्रण वाले तेल क्षेत्रों में छह ठिकानों पर किए गए हैं।
आईएस के खिलाफ हवाई हमले से संबंधित प्रस्ताव के पक्ष में ब्रिटेन के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में 397 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 223 मत पड़े। देश में विपक्षी लेबर पार्टी के 66 सांसदों ने सरकार के पक्ष में मत दिया। रक्षा मंत्रालय गुरुवार देर शाम इन हवाई हमलों के बारे में अधिक जानकारी दे सकता है। आरएफ इराक में आईएस के ठिकानों पर पहले ही कार्रवाई कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं