विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

26/11 पर सुनवाई तेज करने को पाकिस्तान सहमत

26/11 पर सुनवाई तेज करने को पाकिस्तान सहमत
उफा: भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमलों से संबंधित मामलों की सुनवाई तेजी से करने पर सहमति जताई।

दोनों देशों के बीच यह सहमति भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत में जताई गई।

दोनों नेताओं की यह द्विपक्षीय मुलाकात ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) और एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) शिखर सम्मेलनों के इतर हुई है।

मोदी और नवाज की द्विपक्षीय मुलाकात के बाद भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों पक्ष सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों पक्षों ने मुंबई आतंकवादी हमलों की सुनवाई तेजी से करने पर भी सहमति जताई।

दोनों नेताओं ने आतंकवाद से लड़ने को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई। मोदी ने वर्ष 2016 के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने पर भी सहमति जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, उफा, पीएम नरेंद्र मोदी, नवाज शरीफ, मोदी और शरीफ की मुलाकात, भारत-पाकिस्तान संबंध, Russia, Nawaz Sharif, PM Narendra Modi, India-Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com