
डिल्मा रौसेफ का फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दो-तिहाई बहुमत से उनके खिलाफ प्रस्ताव पारित
देश में 13 साल लंबे वामपंथी शासन का अंत
दक्षिणपंथी नेता मिचेल टेमर नए राष्ट्रपति बने
जरूरी दो-तिहाई बहुमत से उनके खिलाफ मतदान होने के साथ ही वह तात्कालिक रूप से इस पद के लिए अयोग्य घोषित हो गईं. उनके हटने के साथ ही ब्राजील में 13 साल लंबे वामपंथी शासन का अंत हो गया.
सीनेट चैंबर के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में उनके खिलाफ नतीजे का ऐलान होते ही महाभियोग के पक्षधर सीनेटरों ने राष्ट्रगान और ब्राजीली ध्वज को लहराकर अपनी खुशी का इजहार किया जबकि राउसेफ खेमे के सीनेटरों के चेहरों पर निराशा और खामोशी देखने को मिली.
डिल्मा पर आरोप
डिल्मा वामपंथी वर्कर्स पार्टी की नेता हैं और कई दशकों के बाद सबसे गहरी आर्थिक मंदी झेल रहे देश की समस्याओं को छुपाने के लिए उन पर गैरकानूनी तरीके से स्टेट लोन लेकर 2014 के बजट में खामियों को दुरुस्त करने का आरोप है. यानी उन पर संघीय बजट के अपने प्रबंधन में वित्तीय कानूनों को तोड़ने का आरोप है.
इस सुनवाई की अध्यक्षता करने वाले मुख्य न्यायाधीश रिकाडरे लेवांडोव्सकी ने कहा, ''सीनेट ने पाया कि ब्राजील के संघीय गणतंत्र की राष्ट्रपति डिल्मा वाना राउसेफ ने वित्तीय कानूनों का उल्लंघन कर अपराध किया है.'' उधर राउसेफ ने उन्हें उनके पद से हटाने के लिए किए गए मतदान को संसदीय तख्तापलट करार दिया और उन्होंने अपनी वर्कर्स पार्टी के साथ वापसी का संकल्प लिया.
उन्होंने कहा, ''उन्होंने राष्ट्रपति के जनादेश में बाधा डालने का फैसला किया है जिन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. उन्होंने एक निर्दोष इंसान को दोषी ठहराया है और संसदीय तख्तापलट किया है.''
मिचेल टेमर बने नए राष्ट्रपति
डिल्मा के हटने के साथ ही उनके उप राष्ट्रपति रहे और अब धुर सियासी विरोधी मिचेल टेमर (75) को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई. टेमर दक्षिणपंथी राजनेता हैं और रोसेफ ने उन पर महाभियोग के जरिये सत्ता हथियाने की कोशिशों का आरोप लगाया था. शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर टेमर, चीन में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्राजील में महाभियोग प्रस्ताव, मिचेल टेमर, Dilma Rousseff, Brazil Impeachment, Brazil President Dilma Rousseff, Michel Temer, डिल्मा राउसेफ, ब्राजीली राष्ट्रपति डिल्मा राउसेफ