विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2015

बराक ओबामा ने इराक में 450 से अधिक सैनिक भेजने का आदेश दिया

बराक ओबामा ने इराक में 450 से अधिक सैनिक भेजने का आदेश दिया
बराक ओबामा (फाइल तस्वीर)
वाशिंगटन: इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में मिल रही नाकामियों के बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराकी बलों को एकीकृत करने और रमादी तथा अन्य प्रमुख शहरों को आतंकियों की पकड़ से मुक्त कराने में सहायता के लिए 450 से अधिक अमेरिकी सैनिकों को इराक भेजने के आदेश दिए हैं।

विस्तारित सैन्य अभियान इराकी बलों को अभियान की योजना बनाने, संगठित संचालन पर सलाह देने, उन्हें सुन्नी कबीलों तक पहुंचाने और लड़ाई में शामिल करने में मदद करने के लिए अनबार प्रांत में एक नया ठिकाना बनाएगा।

बहरहाल, इसमें अमेरिकी बलों को फ्रंट लाइन के नजदीक भेजने का कोई भी प्रस्ताव नहीं रखा गया है और यह सैनिकों को युद्ध में गहराई तक शामिल करने की ओबामा की अनिच्छा को रेखांकित करता है।

बुधवार को घोषित की गई इस योजना के तहत अगले छह से आठ सप्ताह में 450 से अधिक अमेरिकी सैनिक इराक में तैनात किए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com