बराक ओबामा (फाइल तस्वीर)
वाशिंगटन:
इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में मिल रही नाकामियों के बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराकी बलों को एकीकृत करने और रमादी तथा अन्य प्रमुख शहरों को आतंकियों की पकड़ से मुक्त कराने में सहायता के लिए 450 से अधिक अमेरिकी सैनिकों को इराक भेजने के आदेश दिए हैं।
विस्तारित सैन्य अभियान इराकी बलों को अभियान की योजना बनाने, संगठित संचालन पर सलाह देने, उन्हें सुन्नी कबीलों तक पहुंचाने और लड़ाई में शामिल करने में मदद करने के लिए अनबार प्रांत में एक नया ठिकाना बनाएगा।
बहरहाल, इसमें अमेरिकी बलों को फ्रंट लाइन के नजदीक भेजने का कोई भी प्रस्ताव नहीं रखा गया है और यह सैनिकों को युद्ध में गहराई तक शामिल करने की ओबामा की अनिच्छा को रेखांकित करता है।
बुधवार को घोषित की गई इस योजना के तहत अगले छह से आठ सप्ताह में 450 से अधिक अमेरिकी सैनिक इराक में तैनात किए जाएंगे।
विस्तारित सैन्य अभियान इराकी बलों को अभियान की योजना बनाने, संगठित संचालन पर सलाह देने, उन्हें सुन्नी कबीलों तक पहुंचाने और लड़ाई में शामिल करने में मदद करने के लिए अनबार प्रांत में एक नया ठिकाना बनाएगा।
बहरहाल, इसमें अमेरिकी बलों को फ्रंट लाइन के नजदीक भेजने का कोई भी प्रस्ताव नहीं रखा गया है और यह सैनिकों को युद्ध में गहराई तक शामिल करने की ओबामा की अनिच्छा को रेखांकित करता है।
बुधवार को घोषित की गई इस योजना के तहत अगले छह से आठ सप्ताह में 450 से अधिक अमेरिकी सैनिक इराक में तैनात किए जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराक, अमेरिका, बराक ओबामा, इराक में अमेरिकी सैनिक, इस्लामिक स्टेट, Iraq, Iraq And US, Barack Obama, US Troop In Iraq, Islamic State