संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून मध्यपूर्व में शांति स्थापित करने की कोशिश के तहत रविवार से शुरू हो रही आधिकारिक यात्रा के दौरान जेरुसलम, रामल्ला एवं अन्य शहरों का दौरा करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता के कार्यालय ने शनिवार को बताया, "महासचिव इस्राइल और फिलीस्तीन के साथ एकता दर्शाने और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय देशों की मदद से हिंसा रोकने व आगे की राह तलाशने के लिए इस सप्ताहांत मध्य पूर्व का दौरा कर रहे हैं।"
मून सबसे पहले दोहा जाएंगे इसके बाद वह कुवैत सिटी, काहिरा, जेरुसलम, रामल्ला और अम्मान का दौरा करेंगे।
प्रवक्ता की ओर से गुरुवार को जारी किए गए बयान में कहा गया था कि मून ने हमास और इस्राइल के बीच जारी अंधाधुंध हमले को तत्काल समाप्त करने की मांग की है।
मून ने दोनों पक्षों से आम नागरिकों, संयुक्त राष्ट्र परिसर और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने तथा जरूरतमंदों को मानवीय सहायता सुनिश्चित करने की भी मांग की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं