संयुक्त राष्ट्र:
कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाने जाए जाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा वह भारत और पाकिस्तान के नेताओं से बातचीत करेंगे कि वह किस तरह से इस प्रक्रिया में मदद कर सकते है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद बान ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान की मदद करने के संकेत दिए। बान ने बुधवार को कहा मेरे पास अतीत की तरह ही आगे भी मौके होंगे, मैं भारत और पाकिस्तान के नेताओं के साथ मुद्दे पर चर्चा करूंगा, कि किस प्रकार से हम उनकी मदद कर सकते हैं अथवा इस मुद्दे को बातचीत के जरिये कैसे शांतिपूर्वक सुलझाया जा सकता है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान इस साल के शुरूआत में समग्र बातचीत की शुरूआत कर चुके है। विदेश सचिव निरूपमा राव विदेश सचिव स्तरीय वार्ता के लिए पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कश्मीर समेत कई मुद्दों पर चर्चा किये जाने की उम्मीद है। बान ने कहा कि वह कश्मीर को लेकर जारी बातचीत से परिचित है और उन्होंने दोनों देशों से इस मुद्दे को शांतिपूर्वक सुलझाए जाने की अपील की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं