विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

बम होने की सूचना के बाद बैंकाक एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की तलाशी

बम होने की सूचना के बाद बैंकाक एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की तलाशी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बैंकाक: दिल्ली से 241 लोगों के साथ बैंकाक जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में विस्फोटकों की जांच की गयी। बम होने की सूचना के बाद थाइलैंड की राजधानी के मुख्य एयरपोर्ट की एक अलग जगह पर इसे पार्क कर जांच की गयी।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एआई-332 विमान रात में सात बजकर 13 मिनट (भारतीय समयानुसार रात आठ बजकर 43 मिनट) से सात मिनट पहले सुब्रनाभूमि एयरपोर्ट पर उतरा और वायु यातायात कंट्रोलर ने इसे दूसरे विमानों से अलग जगह पर पार्क करने के लिए कहा।

एयर इंडिया के थाइलैंड कार्यालय प्रमुख इंद्रनील बनर्जी ने कहा, ‘‘प्रक्रिया के तहत विमान की यहां तलाशी ली गयी और कुछ भी नहीं मिला।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com