बगदाद:
इराक के सुन्नी बहुल इलाकों में हुई हिंसा में आज 37 लोग मारे गए। ज्यादातर जानें बगदाद क्षेत्र में गईं। इराक में हिंसा ऐसे समय में चरम पर है, जब कुछ हफ्ते बाद देश में 2010 के बाद पहले आम चुनाव होने हैं, हालांकि चुनाव पर मंगलवार को उस समय बादल मंडाराते दिखे जब कथित राजनीतिक हस्तक्षेप के खिलाफ समूचे चुनाव आयोग ने इस्तीफा दे दिया।
आज तारमियाह में सात सैनिकों सहित आठ लोग मारे गए और 10 सैनिकों सहित 14 लोग घायल हो गए। ताजी में हिंसा में चार सैनिक मारे गए और 11 घायल हो गए। बगदाद में 11 लोगों की जान गई और देश के अन्य हिस्सों में हुई हिंसा में 14 लोग मारे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं