विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

पाकिस्तान के बाजार में धमाका, पांच की मौत

इस्लामाबाद: दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में क्वेटा शहर के बाहरी इलाके में एक व्यस्त बाजार में शुक्रवार को एक शक्तिशाली बम धमाका हुआ, जिसमें आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक नेता सहित पांच लोगों की मौत हुई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

एएनपी द्वारा आयोजित रैली के स्थल के पास स्थित कुचलक बाजार में सुबह यह बम फटा। यह दल केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का घटक है। अधिकारियों और चश्मदीदों ने मीडिया से कहा कि मरने वालों में प्रदेश एएनपी उपाध्यक्ष मलिक कासिम और आठ साल की बच्ची शामिल है।

चश्मदीदों ने कहा कि इस धमाके के बाद गोलीबारी भी हुई। अभी यह पता नहीं चला है कि गोलीबारी के लिए कौन जिम्मेदार है। टीवी पर फुटेज में धमाके के बाद क्षतिग्रस्त हुए कई वाहनों को दिखाया गया।

किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह धमाका प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के आधिकारिक दौरे से कुछ घंटे पहले हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में बम धमाका, पाकिस्तान में आतंकी हमला, Bomb Blast In Pakistan, Terror Attack In Pakistan