
वाशिंगटन:
बोइंग ने भारतीय वायुसेना को तीसरा सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य मालवाहक विमान सौंप दिया है। विमान कंपनी की लांग बीच प्रतिष्ठान से 20 अगस्त को भारत रवाना हुआ। बोइंग दो माह पहले ही दो सी-17 एयरलिफ्टर भेज चुकी है।
इस बीच, बोइंग कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि वह इस साल भारतीय वायुसेना को दो और सी-17 विमान सौंपेगी, जबकि अगले साल पांच विमान सौंपे जाएंगे।
वर्ष 1991 से संचालन में सी-17 एक विशाल परिवर्तनशील विमान है, जो लंबी दूरी तक भारी बोझ ले जा सकता है और उबड़ खाबड़ एवं असमतल सतहों पर उतर सकता है। दुनिया भर में मानवीय और सैन्य अभियानों में इस विमान का उपयोग होता है।
इस बीच, बोइंग कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि वह इस साल भारतीय वायुसेना को दो और सी-17 विमान सौंपेगी, जबकि अगले साल पांच विमान सौंपे जाएंगे।
वर्ष 1991 से संचालन में सी-17 एक विशाल परिवर्तनशील विमान है, जो लंबी दूरी तक भारी बोझ ले जा सकता है और उबड़ खाबड़ एवं असमतल सतहों पर उतर सकता है। दुनिया भर में मानवीय और सैन्य अभियानों में इस विमान का उपयोग होता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं