विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2017

बॉब डिलन ने स्टॉकहोम में नोबेल पुरस्कार स्वीकार किया : स्वीडिश मीडिया

बॉब डिलन ने स्टॉकहोम में नोबेल पुरस्कार स्वीकार किया : स्वीडिश मीडिया
बॉब डिलन ने अपना नोबेल साहित्य पुरस्कार आखिरकार स्वीकर कर लिया है.
स्टॉकहोम: गीतकार और गायक बॉब डिलन ने स्वीडिश अकादमी के साथ एक गुप्त बैठक में अपना नोबेल साहित्य पुरस्कार आखिरकार स्वीकर कर लिया है. डिलन को उनके गीतों के लिए साहित्य में यह नोबेल पुरस्कार दिया गया है. स्वीडन के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एसवीटी ने पूछा कि क्या डिलन ने शनिवार दोपहर अपना नोबेल डिप्लोमा और पदक स्वीकार कर लिया है तो अकादमी के सदस्य होरेस इंग्डाहल ने ज्यादा टिप्पणी किए बिना इसका जवाब ‘‘हां’’ में दिया.

डिलन ऐसे पहले गीतकार है जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया गया है और इसके साथ ही वह नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रसिद्ध साहित्यकारों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. बैठक एक गुप्त स्थान पर हुई. स्वीडिश अकादमी ने किसी तरह की टिप्पणी से इनकार किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com