विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

एजियान सागर में पलटी नौका, 18 शरणार्थियों की मौत

एजियान सागर में पलटी नौका, 18 शरणार्थियों की मौत
अंकारा: तुर्की के तट के नजदीक एजियान सागर में गुरुवार की सुबह शरणार्थियों को ले जा रही एक नौका पलट गई। हादसे में 18 शरणार्थियों की मौत हो गई, जिनमें छह बच्चे शामिल थे। समाचार एजेंसी डोगान के अनुसार शरणार्थियों को लेकर नौका ग्रीस के लेस्बॉस द्वीप की ओर जा रही थी।

दक्षिण पश्चिमी तुर्की के इजमिर के नजदीक बाडेमली तट से दूर सागर की तेज लहरों के कारण नौका पलट गई। तुर्की तटरक्षक बल के जवान लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को भी तुर्की के तट के नजदीक एजियान सागर में शरणार्थियों की एक नौका पलट गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सात अन्य शरणार्थियों को बचा लिया गया था।

तुर्की तटरक्षक बल ने बताया कि सिर्फ इसी वर्ष तुर्की के तट के नजदीक हुई दुर्घटनाओं में कम से कम 80,000 शरणार्थियों को बचाया गया, जबकि इस दौरान तुर्की से होकर ग्रीस की ओर जा रहे 3,000 शरणार्थियों की डूबने से मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, एजियान सागर, शरणार्थी समस्या, डोगान, Turkey, Azian Sea, Refugee Issue, Dogan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com