विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2014

हसीना सरकार अवैध, फिर चुनाव हो : बीएनपी

ढाका:

बांग्लादेश की विपक्षी नेता खालिदा जिया ने सोमवार को अपनी पहली जनसभा में समर्थकों से अवामी लीग की 'अवैध' सरकार को फिर चुनाव कराने के लिए मजबूर करने को कहा।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना से फौरन वार्ता का आयोजन करने तथा अस्थायी सरकार की कार्यप्रणाली पर फैसला करने को कहा।

68 वर्षीय नेता ने राजधानी में रैली कर रहे अपने हजारों समर्थकों से सड़कों पर उतर कर एक तटस्थ कार्यवाहक सरकार के तहत फिर चुनाव कराए जाने की मांग करने को कहा।

दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया ने हसीना की सरकार को अवैध बताया और कहा कि सरकार के पास जनसमर्थन नहीं है। यह बल प्रयोग कर सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है।

जिया ने कहा, 'लेकिन इस तरह से कोई भी सरकार लंबे समय तक सत्ता में नहीं रह सकती है।' बीएनपी नीत 18 दलीय विपक्षी गठबंधन ने 5 जनवरी के चुनाव का बहिष्कार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com