विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2016

डरावना नज़ारा था, चारों तरफ खून बिखरा था, लगा - जंग चल रही है : ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर यात्री

डरावना नज़ारा था, चारों तरफ खून बिखरा था, लगा - जंग चल रही है : ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर यात्री
ब्रसेल्स: ब्रसेल्स के एयरपोर्ट तथा सबवे सिस्टम (मेट्रो) में मंगलवार सुबह हुए विस्फोटों के बाद बेहद वीभत्स नज़ारा पैदा हो गया था, और चश्मदीदों के मुताबिक वह बेहद डरावना था।

एयरपोर्ट पर हुए पहले विस्फोट से सिर्फ 10 मिनट पहले जिनेवा से आई एक फ्लाइट से पहुंचे ज़ैक मूज़ॉन ने बताया, "वह भयावह था... छतें गिर गई थीं... चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था... घायल दिख रहे थे... सामान बिखरा पड़ा था... हम लोग मलबे के बीच चल रहे थे... ऐसा लग रहा था, जैसे हम युद्धक्षेत्र में हों..."

मूज़ॉन ने बीएफएम टेलीविज़न को बताया, "दूसरे विस्फोट से, जो पहले की तुलना में ज़्यादा ज़ोरदार था, छतें गिर गईं, और पाइप फट गए, जिससे विस्फोट के शिकार लोगों का खून भी पानी में मिलता चला गया..."

उधर, राहतकर्मियों ने यूरोपियन यूनियन के मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित मैलबीक सबवे स्टेशन के मुख्यद्वार के पास एक स्थानीय पब में ट्रीटमेंट सेंटर स्थापित किया है। पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर रखा है।

वहीं मौजूद 32-वर्षीय यात्री एलेक्ज़ैंड्रे ब्रान्स ने अपने चेहरे से खून पोंछते हुए बताया, "मेट्रो मैलबीक स्टेशन से चली ही थी कि अचानक बहुत ज़ोरदार धमाका हुआ... चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई... मेट्रो में उस वक्त बहुत लोग सवार थे..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रसेल्स एयरपोर्ट, ब्रसेल्स में आतंकी हमला, ब्रसेल्स मेट्रो, एयरपोर्ट पर धमाके, एयरपोर्ट पर विस्फोट, Brussels Airport, Explosions At Airport, Belgian Media, Capital Of Belgium, Brussels Metro
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com