विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

तुर्की की सीमा पर धमाके में 10 सीरियाई विद्रोही मारे गए

तुर्की की सीमा पर धमाके में 10 सीरियाई विद्रोही मारे गए
बेरूत: सीरिया के कब्जे वाले प्रांत इदलिब और तुर्की की सीमा पर हुए बम धमाके में कम से कम 10 सीरियाई विद्रोही लड़ाकों की मौत हो गई. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बताया कि इलाके में हवाई हमले तेज हुए हैं. उन्होंने अलेप्पो के उत्तरी कस्बे में इस लड़ाई के प्रति नाराजगी भी जताई है.

ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार संस्थान ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने कल अतमाह सीमा चौकी पर लड़ाकों को ले जाने वाली एक बस पर हमला किया. यह सीरियाई लड़ाकों को ले जाने और रसद पहुंचाने वाली बसों में से एक थी. निगरानी समूह ने सीरिया के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के हवाले से बताया कि इस हमले में कम से कम 10 लड़ाके मारे गए.

हालांकि इलाके के एक पत्रकार ने अपने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस धमाके में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है. पत्रकार ने बताया कि विभिन्न गुटों के करीब 200 विद्रोही अतमाह के पास जुटे हैं और सीमा पार से हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं. इदबिल में चरमपंथी इस्लामी विद्राहियों का वर्चस्व है. इनमें से एक गुट अल-कायदा से भी संबंधित है.

संस्थान के प्रमुख रामी अबदुर्रहमान ने बताया कि इलाके में रूस और सरकार की ओर से हवाई हमले तेज करने के बाद से विद्रोहियों ने अलेप्पो में सरकार की घेराबंदी तोड़ने के लिए इदबिल से एक अभियान शुरू कर दिया है. इस हमलों में 122 नागरिक मारे जा चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com