विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2013

पाकिस्तान में बम धमाकों में 53 की मौत

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत क्वेटा शहर में हुए एक आत्मघाती बम धमाके सहित देश में अलग-अलग स्थानों पर हुए आतंकी हमलों में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और करीब 140 लोग घायल हुए हैं।

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में रविवार को एक व्यस्त बाजार के पास से गुजर रहे सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली बम धमाके में चार बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए।

माना जा रहा है कि खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कोहाट जिले से प्रांतीय राजधानी पेशावर जा रहे फ्रंटियर कोर के काफिले को निशाना बनाकर किया गया यह एक आईईडी धमाका था।

पेशावर के उपायुक्त जावेद मारवात ने कहा, रिमोट नियंत्रित इस बम विस्फोट में 17 लोग मारे गए हैं। इस बीच क्वेटा के दक्षिण-पश्चिमी शहर में एक शिया मस्जिद के पास हुए दोहरे बम धमाके में कम से 29 मारे गए।

शिया बहुल हजारा शहर में अबू तालिब इमामबाड़े के निकट हुए इस संदिग्ध आत्मघाती बम धमाके में 70 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

अधिकारियों ने साथ ही बताया कि यहां दक्षिण वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में हुए रॉकेट हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। दूसरी ओर उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में सड़क किनारे रखे बम में हुए विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए।

मारवात ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, बम को एक कार में लगाया गया था और जैसे ही फ्रंटियर कोर का काफिला पेशावर के बदबैर इलाके से गुजर रहा, तभी उसमें विस्फोट कर दिया गया।

बम निरोधक दस्ते के अधिकारी अब्दुल हक ने बताया कि विस्फोट में 40 से 50 किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग किया गया था। इस विस्फोट में 10 अन्य वाहन और कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। विस्फोट के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी भी हुई। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विस्फोट की तीखी आलोचना की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में धमाके, पाकिस्तान में विस्फोट, Pakistan, Blast In Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com