इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के काफिले पर मंगलवार को किए गए बम हमले में तीन लोग मारे गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला और एक सुरक्षा अधिकारी भी शामिल है। मीडिया ने यह जानकारी दी।
डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, सेना के एक उच्च अधिकारी का काफिला मंगलवार को पेशावर जा रहा था।
पेशावर के पुलिस अधिकारी एजाज खान ने संवाददाताओं को बताया कि हमले का निशाना रहे ब्रिगेडियर खालिद जावेद इस हमले में बाल-बाल बच गए।
उन्होंने बताया कि हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला, एफसी का एक अधिकारी और एक राहगीर शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं