विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2011

पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, 9 मरे

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए एक धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 30 घायल हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
क्वेटा:

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के क्वेटा सिटी में एक प्रमुख नेता के बेटे के घर के बाहर शुक्रवार को जबर्दस्त कार बम विस्फोट होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 30 से अधिक घायल हो गए।
बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री मुहम्मद नसीर मेंगल के बेटे शफीक मेंगल के घर के बाहर यह विस्फोट हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि कम से कम नौ लोग मारे गए। 30 से अधिक घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रमुख नजीर कुर्द ने सफीक मेंगल के घर के बाहर धमाके होने की पुष्टि की है। अधिकारियों के अनुसार दो घायलों की स्थिति गंभीर है।
कुर्द ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बम एक कार में लगाया गया था। शफीक मेंगल और उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन उनके कुछ अंगरक्षक घायल हो गए।
अरबाब करम खान रोड इलाके में हुए इस विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। समीप के मकानों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। विस्फोट के बाद आग भी लग गयी जिसे दमकल गाड़ियों ने बुझाया। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast, Pakistan, Quetta, क्वेटा, पाकिस्तान, कार बम धमाका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com