विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2014

पाकिस्तान में विस्फोट में दो सैन्य अधिकारी समेत पांच की मौत

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के रावलपिंडी में सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाकर आत्मघाती हमले में दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बनाया। रावलपिंडी के टरनोल इलाके में हुयी घटना के बारे में बताते हुए सेना के एक अधिकारी ने बताया कि दो अधिकारी (लेफ्टिनेंट कर्नल जाहिर शाह और लेफ्टिनेंट कर्नल अरशद) और तीन नागरिकों की मौत हो गई।

हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन क्षेत्र में तालिबान सुरक्षा बलों को आए दिन निशाना बनाता रहता है। सेना ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में धमाका, Pakistan, Blast In Pakistan