विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

पाकिस्तान में बम विस्फोट से 21 मरे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शुक्रवार को सरकारी कर्मचारियों को ले जा रही एक वैन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में अधिकतर की हालत चिंताजनक है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में दोपहर एक बजे के आसपास यह विस्फोट हुआ। विस्फोट में 20 अन्य घायल हुए। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल और जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू टीवी चैनल जियो टीवी के हवाले से बताया कि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बस में सवार सरकारी कर्मचारी कार्यालय से घर जा रहे हैं।

लेडी रीडिंग अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast In Pakistan, 21 Dead, Peshawar Blast, पेशावर में धमाका, पाकिस्तान में धमाका